Fish Venkat Biography In Hindi – फिश वेंकट बायोग्राफी


Fish Venkat
Fish Venkat Biography
Fish Venkat भारतीय फिल्म जगत के ऐसे कलाकार है जो तेलगु फिल्म Industry में एक लम्बे समय से काम कर रहे है। इनका जन्म इंडिया के राज्य तेलंगाना के शहर हैदराबाद में हुआ था।
यह भारतीय फिल्म जगत के ऐसे कलाकार है जिन्हे comedy करने में महारत है। Fish ने कई बड़ी फिल्मे जैसे Maa Vintha Gaadha Vinuma, Gaddalakonda Ganesh में काम कर चुके है। इन्हे आखरी बार फिल्म Maa Vintha Gaadha Vinuma में देखा गया है।
इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ख़ुशी से की थी।